झारखंड प्रदेश में हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा ऐलान, गुटखा और पान मसाले पर प्रदेश में लगा बैन

झारखंड प्रदेश में हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा ऐलान

प्रेषित समय :18:12:29 PM / Wed, Feb 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची 

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पूरे प्रदेश  में तंबाकू या निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाले को पूरी तरह बैन लगा दिया  है.  झारखंड प्रदेश सरकार ने इनके उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर  प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यह रोक फिलहाल एक साल के लिए लगाई गई है. झारखंड प्रदेश अपर मुख्य सचिव सह राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

अब इस नये आदेश के तहत झारखंड में अब गुटखा बेचना और इसका सेवन दोनों अपराध होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 30 (2) (ए) और खाद्य सुरक्षा एवं मानक (बिक्री पर प्रतिषेध एवं प्रतिबंध) विनियम, 2011 के विनियम 2, 3 और 4 के अंतर्गत आदेश जारी किया गया है. जन स्वास्थ्य के हित में इस आदेश के  मंगलवार को जारी होने की तिथि से यह प्रतिबंध लागू रहेगा. इस अधिसूचना को आम जनता की जानकारी और उन्हें इस आदेश के प्रति जागरूक करने के लिए मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने के भी निर्देश दिये गये हैं.

इस संबंध में झारखंड सरकार की ओर से सरकारी मुद्रणालय, डोरंडा के नोडल पदाधिकारी को (ई-गजट) प्रकाशित करने के लिए अधिसूचना की मूल प्रति भेजी गयी है.वहीं झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस बड़े फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वस्थ झारखंड के सपने को साकार करने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया है. यह प्रतिबंध केवल एक नियम नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने की एक क्रांतिकारी पहल है.

डॉ. अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गुटखा और पान मसाले के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से बढ़ रही है. हमारे युवा धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ रहे हैं, और मैं अपनी आंखों के सामने उन्हें मरते नहीं देख सकता. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते मैं जानता हूं कि यह जहर किस हद तक शरीर को बर्बाद कर सकता है. जब जनता ने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया है, तो मेरा पहला कर्तव्य उनके जीवन की रक्षा करना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-