कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े बोले, राष्ट्रीय सुरक्षा-संप्रभुता को खतरे में डाल रही सरकार..!

कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े बोले, राष्ट्रीय सुरक्षा-संप्रभुता को खतरे में डाल रही सरकार..!

प्रेषित समय :17:43:51 PM / Thu, Feb 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सरकार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षाए संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डाल रही है. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा के उस तरफ चीन की ओर से नये गांव बसाए जाने के दावे वाली खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उक्ताशय के आरोप कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाए है.

श्री खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया नरेन्द्र मोदी, आप चीन के लिए लाल आंख के बजाय लाल सलाम की नीति अपना रहे हैं. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक संप्रभुता व अखंडता सर्वोपरि है. मोदी सरकार इसे खतरे में डाल रही है. उन्होंने दावा किया हम बड़ी जिम्मेदारी के साथ व तथ्यों के आधार पर यह आरोप लगा रहे हैं. चीन ने अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा पर 90 नये गांव बसाने शुरू कर दिए हैं. वह हमारी सीमा पर पहले ऐसे 628 गांव बसा चुका है, ऐसा समाचार पत्रों का कहना है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर 2024 में चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की घोषणा की.

जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षाए पर्यावरण व उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है. ब्रह्मपुत्र नदी, भारत के मीठे पानी के संसाधनों का 30 प्रतिशत हिस्सा है. जिससे इसका प्रवाह देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में राज्यसभा में विदेश मंत्रालय के एक जवाब में कहा गया कि मार्च 2021 में चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना को अपनाया, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में पनबिजली परियोजनाओं का जिक्र है. खरगे ने दावा किया कि इसका मतलब है कि मोदी सरकार को 2021 से ही इस मामले की जानकारी थी. लेकिन फिर भी वह बिल्कुल चुप रही. उन्होंने आरोप लगाया बात स्पष्ट है.. पीएम मोदी आपकी सरकार की प्राथिमिकता पीआर स्टंट व स्वयं के झूठे विज्ञापन हैं, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-