-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती.
करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम..
प्रात:काल उठकर हथेलियों के दर्शन करने के लिए कहा जाता है और जो दर्शन-प्रार्थना है उसमें स्पष्ट किया गया है कि हथेली के आगे के भाग अंगुलियों में देवी लक्ष्मी का निवास मान कर दर्शन करें, हथेली के मध्य में देवी सरस्वती का निवास मान कर दर्शन करें और हथेली के आधार में पालन करने वाले अपने इष्टदेव... श्रीगणेश, गोविंद, ब्रह्मा... के दर्शन करें.
यह तो इस दर्शन-प्रार्थना का अर्थ है लेकिन इसका भावार्थ है- सफल मानव जीवन के लिए सबसे पहले कर्म करें जो हमारी अंगुलियां करती हैं और जिससे धन प्राप्त होता है, उसके बाद ज्ञान प्राप्त करें जो हमें सद्बुद्धि प्रदान करता है कि इस धन का कैसे उपयोग करना है तथा इसके बाद जगत का पालन करनेवाले गोविंद, ब्रह्मा, श्रीगणेश आदि देव हमें धन और ज्ञान के संयुक्त उपयोग से जीवन को श्रेष्ठ बनाने का मार्ग दिखाते हैं.
प्रात:काल हथेली के दर्शन करके प्रार्थना करने की सार्थकता तभी है, प्राण प्रतिष्ठा तभी होगी जब इसका प्रायोगिक सद्उपयोग हो, अन्यथा यह प्रार्थना मात्र औपचारिकता रह जाएगी!
॥ अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम् ॥
॥ आदिलक्ष्मि ॥
सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि,चन्द्र सहोदरि हेममये
मुनिगणमण्डित मोक्षप्रदायनि,मञ्जुळभाषिणि वेदनुते.
पङ्कजवासिनि देवसुपूजित,सद्गुण वर्षिणि शान्तियुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,आदिलक्ष्मि सदा पालय माम्॥1॥
॥ धान्यलक्ष्मि ॥
अहिकलि कल्मषनाशिनि कामिनि,वैदिकरूपिणि वेदमये
क्षीरसमुद्भव मङ्गलरूपिणि,मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते.
मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि,देवगणाश्रित पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,धान्यलक्ष्मि सदा पालय माम्॥2॥
॥ धैर्यलक्ष्मि ॥
जयवरवर्णिनि वैष्णवि भार्गवि,मन्त्रस्वरूपिणि मन्त्रमये
सुरगणपूजित शीघ्रफलप्रद,ज्ञानविकासिनि शास्त्रनुते.
भवभयहारिणि पापविमोचनि,साधुजनाश्रित पादयुते
जय जय हे मधुसूधन कामिनि,धैर्यलक्ष्मी सदा पालय माम्॥3॥
॥ गजलक्ष्मि ॥
जय जय दुर्गतिनाशिनि कामिनि,सर्वफलप्रद शास्त्रमये
रधगज तुरगपदाति समावृत,परिजनमण्डित लोकनुते.
हरिहर ब्रह्म सुपूजित सेवित,तापनिवारिणि पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,गजलक्ष्मी रूपेण पालय माम्॥4॥
॥ सन्तानलक्ष्मि ॥
अहिखग वाहिनि मोहिनि चक्रिणि,रागविवर्धिनि ज्ञानमये
गुणगणवारिधि लोकहितैषिणि,स्वरसप्त भूषित गाननुते.
सकल सुरासुर देवमुनीश्वर,मानववन्दित पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,सन्तानलक्ष्मी त्वं पालय माम्॥5॥
॥ विजयलक्ष्मि ॥
जय कमलासनि सद्गतिदायिनि,ज्ञानविकासिनि गानमये
अनुदिनमर्चित कुङ्कुमधूसर,भूषित वासित वाद्यनुते.
कनकधरास्तुति वैभव वन्दित,शङ्कर देशिक मान्य पदे
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,विजयलक्ष्मी सदा पालय माम्॥6॥
॥ विद्यालक्ष्मि ॥
प्रणत सुरेश्वरि भारति भार्गवि,शोकविनाशिनि रत्नमये
मणिमयभूषित कर्णविभूषण,शान्तिसमावृत हास्यमुखे.
नवनिधिदायिनि कलिमलहारिणि,कामित फलप्रद हस्तयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,विद्यालक्ष्मी सदा पालय माम्॥7॥
॥ धनलक्ष्मि ॥
धिमिधिमि धिंधिमि धिंधिमि-धिंधिमि,दुन्दुभि नाद सुपूर्णमये
घुमघुम घुङ्घुम घुङ्घुम घुङ्घुम,शङ्खनिनाद सुवाद्यनुते.
वेदपूराणेतिहास सुपूजित,वैदिकमार्ग प्रदर्शयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,धनलक्ष्मि रूपेणा पालय माम्॥8॥
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 21 फरवरी 2025
शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081, अमान्त महीना माघ, पूर्णिमान्त महीना फाल्गुन, वार शुक्रवार, कृष्ण पक्ष, तिथि अष्टमी - 11:57 तक, नक्षत्र अनुराधा - 15:54 तक, योग व्याघात - 11:59 तक, करण कौलव - 11:57 तक, द्वितीय करण तैतिल - 00:43, (22 फरवरी 2025) तक, सूर्य राशि कुम्भ, चन्द्र राशि वृश्चिक, राहुकाल 11:20 से 12:46, अभिजित मुहूर्त 12:23 से 13:09
शुक्रवार चौघड़िया- 21 फरवरी 2025
दिन का चौघड़िया
चर - 07:01 से 08:27
लाभ - 08:27 से 09:53
अमृत - 09:53 से 11:20
काल - 11:20 से 12:46
शुभ - 12:46 से 14:12
रोग - 14:12 से 15:39
उद्वेग - 15:39 से 17:05
चर - 17:05 से 18:31
रात्रि का चौघड़िया
रोग - 18:31 से 20:05
काल - 20:05 से 21:38
लाभ - 21:38 से 23:12
उद्वेग - 23:12 से 00:46
शुभ - 00:46 से 02:19
अमृत - 02:19 से 03:53
चर - 03:53 से 05:26
रोग - 05:26 से 07:00
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- धन का आगमन हो सकता है. आई टी और मीडिया फील्ड के जातक नई सर्विस में जाने की योजना बनाएंगे. लव लाइफ में खुशी बनी रहेगी. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. स्वास्थ्य से खुश रहेंगे. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृष राशि:- प्रशासनिक सेवा के लोगों का सफलता से मन हर्षित रहेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा. नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे. स्वास्थ्य से खुश रहेंगे. गाय को केला खिलाएं.
मिथुन राशि:- आज कार्य टालने का प्रयास मत करें. धन के आगमन की संभावना रहेगी. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है. आईटी तथा मार्केटिंग फील्ड के जातकों का जॉब में सफलता से मन हर्षित रहेगा. प्यार भरा वैवाहिक जीवन आपको हर्षित रखेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी.
कर्क राशि:- शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी. धन के आगमन की संभावना रहेगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. भगवान शिव की उपासना करें. गरीबों में अन्न का दान शुभ फलदायी है.
सिंह राशि:- लाइफ अच्छी रहेगीउन्नति का समय है. पॉलिटिक्स से सम्बद्ध जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे. धन का व्यय होगा. प्रेम में सफल रहेंगे. मधुमेह के रोगी सावधानी बरतें. गाय को केला खिलाएं. भगवान भास्कर को प्रणाम करें.
कन्या राशि:- बैंकिंग फील्ड के लोग आज संघर्ष के बाद ही अपना प्रोजेक्ट पूर्ण कर पाएंगे. स्वास्थ्य सुख में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य सुख में प्रसन्नता रहेगी. विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें.
तुला राशि:- जॉब करने वाले युवा आज अपनी मेहनत से अपने अधिकारी का मन मोह लेंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा. बीपी से प्रॉब्लम आ सकती है. दुर्गा जी के मंदिर में कपूर जलाएं.
वृश्चिक राशि:- व्यवसाय में रुके कार्य के पूर्ण होने से प्रसन्न रहेंगे. स्टूडेंट्स सफलता की प्राप्ति से खुश रहेंगे. आय प्राप्ति के नए स्रोत बनेंगे. लव लाइफ में आज हर्षित रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में प्यार बना रहेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि:- जीवन साथी का सहयोग ही आपका आत्मबल है. हेल्थ से प्रसन्नता रहेगी. गाय को रोटी तथा गुड़ खिलाएं.
मकर राशि:- मैनेजमेंट और मीडिया के लोगों को आज बहुत समय देना होगा तभी ऑफिस वर्क पूरा हो पाएगा. वाहन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें. गरीबों में वस्त्र का दान करें. हनुमान जी के मंदिर में कपूर जलाएं और प्रसाद चढ़ाएं.
कुम्भ राशि:- आज राजनीति में सफलता की प्राप्ति होगी. आईटी और बैंकिंग में जॉब करने वाले खुश रहेंगे. छात्रों को अधिक मेहनत करना होगा. लव लाइफ में प्रसन्नता रहेगी. दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव आ सकता है. तिल का दान करें. हनुमान जी का ध्यान करते रहें.
मीन राशि:- आईटी तथा मीडिया फील्ड के जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे. शिक्षा में उन्नति होगी. आज धन का व्यय होगा. लव लाइफ में आज विवाह का प्रस्ताव फाइनल हो सकता है. जीवन साथी के क्रोध को लेकर चिंतित रहेंगे. अन्न का दान करें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.