गंगापुर सिटी. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के आव्हान पर रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय स्तर पर मनाये जा रहे अखिल भारतीय मांग दिवस के अवसर पर गंगापुर सिटी में यूनियन की चारों शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में यूनियन कार्यकर्ताओं एवं रेल कर्मचारीओ ने मुंबई -अमृतसर 12903 स्वर्ण मंदिर मेल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, हरिप्रसाद मीणा सहायक मंडल मंत्री, श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वर्ण मंदिर मेल के आगमन पर लाल झंडों के साथ में नारेबाजी करते हुए प्लेटफार्म के एक छोर से दूसरी छोर तक रैली निकाली. इस दौरान यूनियन कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे.
इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि रेलवे में हजारों की संख्या में खाली पद चल रहे हैं. रेल कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही है. रेलवे कॉलोनी में गंदगी का आलम है जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं. रेलवे आवासों की व रेलवे कॉलोनीयों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है. जर्जर रेल आवासों के स्थान पर नये रेल आवासों का निर्माण किया जावे. कोविड काल में फ्रीज किये 18 माह के महंगाई भत्ता का तुरंत भुगतान किया जावे.
सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि रनिंग कर्मचारियों से 8 घंटे से अधिक ड्यूटी करवाई जा रही है. दूसरे रनिंग मुख्यालय पर कर्मचारियों को दो-दो दिन तक बिना काम के रोका जाता है. रेल कर्मचारियों के ड्रेस एलाउंस एवं माइलेज में बढ़ोतरी होना आवश्यक है . मंडल उपाध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा ने कहा कि रेल कर्मचारियों के लिए कैडेर रिस्ट्रिक्चरिंग लागू करनी चाहिए वर्तमान में कैडर संरचना में भारी अनियमितताएं चल रही है जिससे कर्मचारियों के पदोन्नति रुकी हुई है, इसके लिए जरूरी है कि जल्दी से जल्दी कैडेट रिस्ट्रिक्चरिंग लागू की जाए. सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर ने कहा कि रेलवे में निजीकरण, निगमीकरण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाए. कर्मचारियों की कार्यस्थलो की स्थिति में सुधार किया जाए सहित कई समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर यूनियन के नेताओ नाराजगी व्यक्त की. इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन हरिप्रसाद मीणा सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा, राजू लाल गुर्जर लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर, इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष हरिकेश मीना, आर के मीणा, ऋतुराज सिंह, सुरेश गुर्जर, राकेश गुर्जर, सूरजपाल सिंह, विकास चतुर्वेदी, मनमोहन शर्मा, सुनील शर्मा, दशरथ शर्मा, नदीम मोहम्मद, सिंह प्रेमराज चौधरी, चौधरी रामराज मीणा, राकेश गुर्जर, विजय गुर्जर, महेश बंसल, बृजेश जग, महेंद्र गुर्जर, समय सिंह मीण,ा भंवर सिंह मीणा, ऋषिपाल सिंह, चंद्रभान मीना राजकुमार, जितेंद्र शर्मा, नदीम मोहम्मद, महेश मीणा, बाबूलाल योगी, जुनैद खान, चंचल वैष्णव, राय सिंह, नेम जी मीणा, सोमेंद्र सिंह, अनिरुद्ध मीणा, सहित सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.
मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि आज अखिल भारतीय मांग दिवस के अवसर पर कोटा मंडल की सभी स्टेशनों पर यूनियन कार्यकर्ताओं ने यात्री गाडिय़ों पर विरोध प्रदर्शन किया. कोटा में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में सैकड़ो रेल कर्मचारियों ने रैली निकालकर आम सभा का आयोजन किया एवं रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-