WCREU के अधिवेशन में बिना सुविधा के हजारों रेल कर्मचारी उमड़े, रेल कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष का लिया संकल्प

WCREU के अधिवेशन में बिना सुविधा के हजारों रेल कर्मचारी उमड़े

प्रेषित समय :18:45:20 PM / Sat, Jan 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का 22वाँ वार्षिक अधिवेशन डब्ल्यूसीआरईयू वैगन रिपेयर वर्कशॉप के बाहरी प्रांगण में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ आज शनिवार को आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में कोटा, जबलपुर व भोपाल रेल मंडल के हजारों कर्मचारियों ने भाग लिया और अधिवेशन को सफल बनाया.

यूनियन के महामंत्री कॉ.मुकेश गालव ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का कैडर ने साबित कर दिया कि वह बिना सुविधा के एकजुट होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन का 22वें वार्षिक अधिवेशन में हजारो की संख्या में भाग लेकर इसे यूनियन के कैडर ने साबित भी किया. इस जोनल स्तरीय अधिवेशन में जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडल हजारों रेल कर्मचारियों ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि प्रात: विशाल रैली मंडल यूनियन कार्यालय से प्रारंभ होकर भीमगंजमंडी स्टेशन बजरिया होते हुए अंडर ब्रिज से डब्ल्यूसीआरईयू वैगन रिपेयर शॉप शाखा के प्रांगण में आम सभा में तब्दील हुई. इसके पश्चात 22वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा के संबोधन के साथ हुआ.

एआईआरएफ के प्रयासों से गठित हुआ 8वां वेतन आयोग : का. मिश्रा

 का. शिवगोपाल मिश्रा नेे अपने संबोधन में कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने 8वें वेतन आयोग की मांग जगन्नाथ पूरी ईस्ट कोस्ट रेलवे में आयोजित अधिवेशन मे रखी थी, जिसको आज भारत सरकार ने अमली जामा पहनाते हुए 8वें वेतन आयोग देने की घोषणा की. महामंत्री श्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन 01 जनवरी 2026 से इसको पूर्णतया लागू करवाने में अपने पूरे प्रयास कर रहा है. साथ ही रेल कर्मचारियों का कैडर रिस्ट्रक्चरिंग भी शीघ्र ही लागू करवाने पर रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है.

अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे में डब्ल्यूसीआरईयू का कैडर सुविधाभोगी नहीं है. हर संघर्ष में लाल झंडे के साथ है. आज की रैली और अधिवेशन में उन्होंने यह साबित कर दिया कि लाल झंडे को हम कभी भी नहीं झुकने देंगे और उत्साह, उमंग एवं जिजीविषा के साथ संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगें.

डबलूसीआरईयू का कैडर खुद की छुट्टी लेकर अधिवेशन को सफल बनाया : का. मुकेश गालव

इस वार्षिक अधिवेशन में महामंत्री मुकेश गालव ने जोन की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए यूनियन के कैडर का धन्यवाद दिया और कहा कि डब्ल्यूसीआरईयू का कैडर अपनी खुद की छुट्टी व पास लेकर इस अधिवेशन में भाग लेकर इसे सफल बनाया. आने वाले समय में यूनियन के लिये यह मील का पत्थर साबित होगा.

यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिसको उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. अधिवेशन को एआईआरएफ की जोनल सेक्रेट्री सुश्री चम्पा वर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि डब्ल्यूसीआरईयू स्वतंत्र स्वावलम्बी प्रजातांत्रिक मजदूर आन्दोलन में विश्वास करती है इस ऐतिहासिक अधिवेशन में भाग लेने वाले सभी रेल कर्मचारियों को यूनियन के इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया.

इस वार्षिक अधिवेशन को जोनल कार्यकारी अध्यक्ष जबलपुर बी.एन. शुक्ला, जबलपुर के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, ओम मिश्रा, भोपाल के मनीष भगत, आर.के. यादव, सुल्तान जहां, सहित यूनियन की यूथ विंग, महिला विंग के पदाधिकारियों ने संबोधित किया. कोटा मंडल के अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, सहायक महामंत्री नरेश मालव, हेमन्त राठौर, नरेन्द्र जैन, विकास शर्मा, राजेश चाहर, राजूलाल गूर्जर, महिला विंग की कोर्डिनेटर ज्ञान दिक्षित, ज्योति शर्मा, सुषमा राठौर, सुनील झा, दीपक राठौर, संजय चौहान, प्रदीप शर्मा, विजय शंकर, उदय प्रकाश मीणा, कोटा वर्कशॉप शाखा के सचिव मनोज गुप्ता अध्यक्ष घनश्याम मीणा विशेष रूप से उपस्थित थे.

अधिवेशन की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष टी.के. गौतम ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अधिवेशन में उपस्थित हुए सभी रेल कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-