गोचर में जब भी कोई ग्रह राशि बदलता है तो राशि से उसका भ्रमण यह निर्णय करता है कि उसका पाया कौन सा होगा, केतु महाराज 2025 में किन धातुओं के पाए में भ्रमण करेंगे, और किन राशियों में इनका पाया किस धातु का होगा आइए देखते है
*सोने का पाया – सिंह, मीन, तुला राशि के लिए राशि के लिए केतु महाराज सोने के पाए में भ्रमण करेंगे, संघर्ष के बाद लाभ देंगे.
*चांदी का पाया – कर्क,मेष,और धनु राशि के लिए केतु महाराज चांदी के पाए में भ्रमण करेंगे, अति शुभ परिणाम देंगे.
*तांबे का पाया – मिथुन,कुंभ और वृश्चिक राशि के लिए केतु महराज तांबे के पाए में भ्रमण करेंगे, जो शुभ परिणाम देता है.
*लोहे का पाया – वृषभ,मकर और कन्या राशि के लिए केतु महाराज लोहे के पाए में भ्रमण करेंगे, जो कष्टकारी होता है.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामख्या साधक, जन्म कुंडली विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री