तेलंगाना : पहले शराब पी, फिर एक दोस्त ने दूसरे से की सेक्स की डिमांड, फिर उतारा मौत के घाट

तेलंगाना : पहले शराब पी, फिर एक दोस्त ने दूसरे से की सेक्स की डिमांड, फिर उतारा मौत के घाट

प्रेषित समय :12:49:29 PM / Sat, Feb 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिद्दीपेट. तेलंगाना में सिद्दीपेट में एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. जहां दो दोस्तों ने पहले शराब पी और बाद में एक ने दूसरे की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, जांच में पाया गया कि आरोपी ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि वह अप्राकृतिक सेक्स का विरोध कर रहा था. पुलिस ने बताया, आरोपी का नाम पर्वतम राजू है जो करीमनगर जिले के रेकुर्थी का रहने वाला है. वह 40 साल का है. केसीआर नगर के रहने वाले 38 वर्षीय बोडासु श्रीनिवास के साथ उसके बहुत करीबी संबंध थे.

राजू की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. ऐसे में वह काफी समय से अकेला रह रहा था. 19 फरवरी को राजू और श्रीनिवास की मुलाकात हुई. दोनों ने शराब पी. इसके बाद राजू ने श्रीनिवास के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने की कोशिश की. श्रीनिवास इसका विरोध करने लगा और उसे रोकने का प्रयास किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया और राजू ने श्रीनिवास को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला और वहां से भाग गया. श्रीनिवास की पत्नी ने हत्याकांड को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अब मामले को सुलझा लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-