बेहतर व्यवस्था- पुलिसकर्मी को अब अदालत नहीं जाना पड़ेगा, गवाही के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी!

बेहतर व्यवस्था- पुलिसकर्मी को अब अदालत नहीं जाना पड़ेगा

प्रेषित समय :20:39:53 PM / Sat, Feb 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
बदलते समय और बढ़ती तकनीकी सुविधाओं के मद्देनजर कई व्यवस्थाएं बेहतर हो रही हैं.
फतेहाबाद की खबर है कि.... वहां पुलिस विभाग कर्मचारियों को अब अदालत में गवाही के लिए नहीं जाना होगा, वे थाने में बैठकर ही गवाही और हाजिरी दे सकेंगे.
खबरों की मानें तो.... भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद इस प्रक्रिया में भी फेरबदल किया गया है और जिले के एक दर्जन थानों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में बनाए गए हैं, जहां से पुलिस अधिकारी, जांच अधिकारी किसी भी मामले में न केवल हाजिरी लगाएंगे, बल्कि गवाही भी देंगे, जिसके लिए जांच अधिकारियों को बाकायदा प्रशिक्षित भी किया जा चुका है.
अलबत्ता, किसी मामले के सापेक्ष अदालत तय करेगा कि- गवाही वीसी के जरिए रहेगी अथवा फिजिकल तौर पर होगी.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह बताया जा रहा है कि.... पुलिस कर्मचारियों की थाने में अधिक मौजूदगी के कारण जनता के काम जल्दी होंगे और शिकायतों का निपटारा करने में भी तेजी आएगी!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-