पुलिस ने दी गजब सजा: बदमाश ने रंगदारी मांगी थी, पुलिस ने स्कर्ट पहनाकर बाजार में निकाली बारात

पुलिस ने दी गजब सजा: बदमाश ने रंगदारी मांगी थी

प्रेषित समय :18:27:29 PM / Sat, Feb 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रेवाड़ी. पुलिस की छवि आमतौर पर लोगों के मन में लेट तलीफ कार्रवाई करने और बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लेने की रहती है, लेकिन हरियाणा पुलिस ने एक बदमाश के साथ ऐसा सलूक किया है जिसे देश बड़े-बड़े गुंडे खौफ खाएंगे.

घटना रेवाड़ी जिले में गुरुवार को घटी. फिरौती मांगने के एक आरोपी को पुलिस ने स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया. बदमाश का यह हाल देश लोगों की हंसी निकल गई. जिले में यह ऐसी दूसरी घटना है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान रोहित उर्फ कालिया के रूप में हुई है. उसने एक स्थानीय कारोबारी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी.

पुलिस ने सिर मुंडवाकर बदमाश को पहनाया स्कर्ट

शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित को पकड़ लिया. पुलिस अधिकारी चाहते तो उसे गाड़ी में बिठाकर थाना ले जा सकते थे, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता अपनाया. उसके सिर को आधा मुंडवा दिया गया. उसे सफेद टीशर्ट पहनाया, जिस पर आईएम गर्ल लिखा था. इसके साथ ही बदमाश को घुटने तक लंबा स्कर्ट पहनाया गया.

बदमाश को पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक बाजार में घुमाया

बदमाश को इसी हाल में करीब डेढ़ किलोमीटर तक बाजार में घुमाया गया. पुलिस के जवानों ने उसे हथकड़ी लगा रखी थी. रोहित को पुरानी अनाज मंडी से मुख्य बाजार होते हुए मोती चौक तक पैदल चलाया गया.

बाद में पुलिस ने बताया कि रोहित को जहां पकड़ा गया वहां गाड़ी ले जाना मुश्किल था. बाजार में बहुत भीड़ रहती है. इसके चलते उसे पैदल लाया गया. पुलिस ने बताया कि रोहित कई आपराधिक मामलों में आरोपी है. उसके खिलाफ केस चल रहे हैं. उसने एक जघन्य अपराध के लिए 12 साल जेल की सजा काटी है. वह हाल ही में जेल से बाहर आया है. इससे पहले पुलिस ने चोरों के एक गिरोह की परेड भी निकाली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-