पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बेलखेड़ा स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक ने 8 साल की मासूम छात्रा के साथ रेप किया. इसके बाद धमकी देते हुए घर भेज दिया. घर पहुंचते ही मासूम अपनी मां से लिपटकर रोने लगी, घबराकर मां ने पूछा तो मासूम ने टीचर द्वारा किए गए दुष्कर्म की जानकारी दी. परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बेलखेड़ा के शासकीय स्कूल में छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने क्लास रुम से बाहर निकलकर घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान टीचर घनश्याम ठाकुर ने 8 वर्षीय मासूम छात्रा को क्लासरुम में बंद कर दिया. जैसे ही सभी बच्चे चले गए तो टीचर ने क्लास रुम में बच्ची के साथ दरिंदगी की, इस दौरान बच्ची रोते हुए दर्द होने से चिल्लाई तो उसका मुंह दबा दिया गया. रेप के बाद टीचर घनश्याम ठाकुर ने धमकी देते हुए कहा कि घर में किसी को कुछ नही बताना. इधर बच्ची के घर न आने से परिजन चितिंत हो गए, फिर यह सोचा कि सहेलियों के साथ खेलते खेलते घर आने में समय लग गया होगा.
कुछ देर बाद बच्ची अस्त-व्यस्त हालत में डरी-सहमी घर आई और मां से लिपटकर रोने लगी. बच्ची ने रोते हुए कहा कि वह अब कभी स्कूल नहीं जाएगी. घबराकर मां के पूछने पर बच्ची ने टीचर घनश्याम ठाकुर द्वारा किए गए कुकर्म की जानकारी दी. बालिका के साथ शासकीय स्कूल में की गई दरिंदगी के बारे में महिला ने अपने पति सहित अन्य परिजनों को जानकारी दी.
इसके बाद बेलखेड़ा थाना पहुंचकर पुलिस को टीचर घनश्याम ठाकुर द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने आरोपी टीचर घनश्याम ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी टीचर घनश्याम ठाकुर मूलत : गोटेगांव जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है जो बेलखेड़ा के शासकीय स्कूल में पदस्थ है. घटना को लेकर परिजनों से लेकर गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-