MP: जबलपुर के माता गुजरी कॉलेज के गणित विभाग द्वारा टॉस सॉल्यूशन में Industrail Visit विजिट का आयोजन

जबलपुर के माता गुजरी कॉलेज के गणित विभाग द्वारा टॉस सॉल्यूशन में Industrail Visit का आयोजन

प्रेषित समय :14:08:23 PM / Sun, Feb 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित माता गुजरी कॉलेज के गणित विभाग के द्वारा डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार पाहवा, प्राचार्य डॉ संगीता झांब, रजिस्ट्रार डॉ सत्येंद्र कुररिया व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता सोनी के निर्देशन में यूजी-पीजी छात्राओं के लिए टॉस सॉल्यूशन कंपनी में उद्योग भ्रमण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर कुलवंत कौर अहलूवालिया थीं.

टॉस सॉल्यूशन की को फाउंडर श्रीमती दीप कौर ने छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तथा मशीन लर्निंग के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी. प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ऋ षिराज ने छात्राओं को annotation व ई-कॉमर्स मैनेजमेंट के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कंपनी के विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया. गणित विभाग की छात्राओं को उद्योग में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने  का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ. इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को उद्योग में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने और उद्योग की आवश्यकताओं को समझने का अवसर प्रदान करना था. इस कार्यक्रम में गणित विभाग की लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-