MP: जबलपुर के मदर टेरेसा आश्रम में रहे दिव्यांग बालक की मौत, जन्म के 6 माह बाद छोड़ गए थे माता-पिता

जबलपुर के मदर टेरेसा आश्रम में रहे दिव्यांग बालक की मौत

प्रेषित समय :20:02:06 PM / Sat, Feb 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मदर टेरेसा आश्रम घमापुर में रह रहे दिव्यांग बालक विनय साहू को अचानक तबियत बिगडऩे के कारण अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर विनय की उपचार के दौरान मौत हो गई.  जिसका अंतिम संस्कार गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने अंतिम संस्कार किया.

बताया गया है कि दिव्यांग विनय को जन्म के 6 माह बाद ही माता-पिता ने भोपाल से लाकर जबलपुर स्थित मिनशरी के आश्रम में छोड़कर चले गए. तीन दिन पहले दिव्यांग विनय की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसपर आश्रम प्रबंधन ने नजदीक के ही एक अस्पताल में भरती कराया. जहां पर बीती रात विनय की उपचार के दौरान मौत हो गई. विनय साहू की मौत से आश्रम प्रबंधन ने गरीब नवाज कमेटी से अंतिम संस्कार के लिए संपर्क किया. खबर मिलते ही गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली व उनके साथियों ने विनय का हिन्दू रीति-रिवाज से तिलवारा के पास स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-