अनिल मिश्र/ रांची. तेलंगना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा गिरने से इसमें झारखंड प्रदेश के गुमला जिले के चार श्रमिकों के फंसे होने की सूचना मिली है. इस घटना की सूचना मिलते ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत एक्शन लेते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से श्रमिकों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए आग्रह किया है.
साथ ही हेमंत सोरेन ने संथाल जनजातियों के पुज्य बुढ़ा पहाड़ के नाम से प्रचलित (पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित सम्मेद शिखर)मरांग बुरु से सभी फंसे हुए श्रमिकों की सुरक्षित वापसी की कामना भी किया है.तेलंगाना में श्रीशैलम के डोमलपेंटा इलाके में टनल का एक हिस्सा गिर जाने से इसमें जिले के गुमला निवासी चार श्रमिक फंस गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने तेलंगाना मुख्यमंत्री से श्रमिकों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए आग्रह किया है.वहीं झारखंड प्रदेश राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तेलंगाना सरकार के साथ निरंतर संपर्क में है और श्रमिकों की कुशलता को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहा है. जबकि श्रम विभाग गुमला के श्रमिकों के परिवारों से संबंधित जानकारी जुटाने में लग गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-