झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ,पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई हैं.
झारखंड में नयी सरकार की गठन को लेकर 28 नवंबर को साढ़े ग्यारह बजे दिन में हेमंत सोरेन रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे.इस बाबत आज रांची के उपायुक्त ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिया.
28 नवंबर को झारखंड के नये मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वह चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. हेमंत सोरेन ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गमालियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से पराजित करके झारखंड विधानसभा में पहुंचे हैं.
इस शपथ समारोह में इंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा आमंत्रित किया जा रहा है.
28 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इसमें शामिल होने के लिए ‘इंडिया’ के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल होने की प्रबल संभावना है.
24 नवंबर को हेमंत सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की थी.उन्होंने पद से इस्तीफा दिया और सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया.
झामुमो ने 34 सीट जीतकर रच दिया इतिहास
इससे पहले रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में ‘इंडिया’ के नेताओं ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया.झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं. झामुमो की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और भाकपा (माले) (लिबरेशन) ने 2 सीटें जीतीं. समझौते के अनुसार, राजद कोटे से एक मंत्री बनाया जा सकता है.
हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड के 81विधानसभा क्षेत्र में 56 सीटें पर झामुमो-कांग्रेस-राजद-माले गठबंधन ने जीतीं है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने शनिवार (23 नवंबर) को झारखंड में शानदार वापसी किया है.झामुमो-कांग्रेस-राजद-भाकपा (माले) (लिबरेशन) गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने में सफल हो पायी है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को महज 24 सीटों पर ही जीत मिली.
इधर 28नवम्बर को आयोजित शपथ ग्रहण की तैयारी की समीक्षा करने रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल मोरहाबादी में हो तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां तय समय में पूरी कर लें.
शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के दूर-दराज क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम में अतिथिगण/विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के उपस्थित होने की संभावना है. इसे लेकर रांची उपायुक्त वरुण रंजन ने समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर पदाधिकारियों को निर्देश दिया.इस अवसर पर अधिकारियों को समय से सुविधाएं बहाल करने को भी कहा.उपायुक्त वरुण रंजन ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी व्यवस्था तय समय में सुनिश्चित करा लें. लोगों के आने- जाने के लिए वाहन, खान-पान की व्यवस्था, समारोह के दौरान दूसरे राज्यों से आनेवाले मेहमानों के रहने की सुविधा एवं पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत, पार्किंग, यातायात की व्यवस्था, वीवीआईपी गाड़ियों का मूवमेंट, कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट, रुटलाइनिंग, कंट्रोल रूम, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, अग्निश्मन समेत अन्य सुविधाएं बहाल करने को कहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-