वलसाड. गुजरात के वलसाड जिले के दुलसाड गांव में दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग का अनावरण किया गया है. रुद्राक्ष विशेषज्ञ बटुकभाई व्यास से प्रेरित होकर यह शिवलिंग 36 लाख रुद्राक्ष से बना है. 36 फुट ऊंचे शिवलिंग को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. संतों की उपस्थिति में 15 कुंवारी कन्याओं द्वारा शिवलिंग का अनावरण किया गया.
महाशिवरात्रि रुद्राक्ष महोत्सव के अंतर्गत 26 फरवरी तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. प्रतिदिन सुबह 9 से 21 बजे तक होमात्मक महारुद्र यज्ञ आयोजित हेागा. दोपहर 3 से 6 बजे तक बटुकभाई व्यास शिवकथा का रसपान कराएंगे.
शाम को 6.30 बजे 108 दीपों से महाआरती होगी. भक्तगण 150 करोड़ ओम नमः: शिवाय मंत्रदर्शन और परिक्रमा का लाभ ले सकेंगे. बीते 38 साल से धरमपुर में रहकर रुद्राक्ष पर आध्यात्मिक संशोधन करने पर बटुकभाई व्यास और महाशिवरात्रि उत्सव समिति के प्रयासों से इस शिवलिंग का निर्माण संभव हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-