MP: ट्राला से टकराई बुलेरो के परखच्चे उड़े, 4 की मौत, दो गंभीर, मासूम बच्ची सुरक्षित, युवती को जहर खाने के कारण ले जा रहे अस्पताल

MP: ट्राला से टकराई बुलेरो के परखच्चे उड़े, 4 की मौत, दो गंभीर

प्रेषित समय :19:08:26 PM / Sun, Feb 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, खंडवा. एमपी के खंडवा में हृद्य विदारक हादसा हुआ है. यहां पर जहर खाने के कारण युवती को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में बुलेरो सामने से आए ट्राला से टकरा गई. हादसे में बुलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई. वही दो के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. वहीं बुलेरो में सवार डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची को खरोच तक नहीं आई है. हादसा देर रात पुनासा-सनावद हाईवे पर हुआ. दुर्घटना के बाद ट्रॉला ड्राइवर मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार खंडवा के सक्तापुर गांव में रहने वाली युवती सुकन्या की दिसम्बर 2024 को शादी हुई थी. महाशिवरात्रि का त्यौहार होने के कारण वह अपने मायके आई थी. यहां पर सुकन्या ने रात 11 बजे के लगभग जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. परिजनों ने देखा तो बुलेरों में बिठाकर परिजन सनावद अस्पताल के लिए रवाना हुए. बुलेरो जब पुनासा से सनावद की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान सामने से आए ट्राला से बुलेरो टकरा गई. जिससे बुलेरो के परखच्चे उड़ गए.

वहीं बुलेरो में सवार सुकन्या उम्र 23 वर्ष, उसके भाई पवन 25 वर्ष, जीजा धर्मेंद्र 32 वर्ष व दोस्त बिट्टू चौहार की मौके पर ही मौत हो गई. बड़ी बहन संगीता व  बिट्टू के भाई राजा के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए सनाव के अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर दोनों की हालत अत्यंत गंभीर है. दुर्घटना में संगीता की डेढ़ वर्षीय बच्ची को खरोंच तक नहीं आई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जिसे पूछताछ में पता चला कि ट्रॉला थर्मल प्लांट से राखड़ ले जाकर लौट रहा. जो काफी स्पीड में रॉन्ग साइड से आ रहा था. देर रात सामने से आ रही बोलेरो ट्रॉले में टकरा गई. धनगांव पुलिस मौके पर पहुंची.

युवती की 14 दिसम्बर 2024 को हुई थी शादी-

सुकन्या के पति शुभम का कहना था कि 14 दिसंबर 2024 को हमारी शादी हुई थी. हम पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था. सुकन्या शिवरात्रि के लिए मायके गई हुई थी. रात साले पवन ने फोन कर बताया कि उसने कोई दवाई पी ली है. उसे सनावद ले जा रहे हैं. मैं भी सनावद पहुंचा. कुछ देर बाद वहां पत्नी और साले की लाश मिली. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-