MP: खंडवा जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर हमला, पथराव में 7 घायल, एक गंभीर

खंडवा जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर हमला

प्रेषित समय :14:37:47 PM / Fri, Dec 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

खंडवा. गुड़ी वन परिक्षेत्र में हजारों हेक्टेयर वन भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए वन विभाग की टीम जंगल में दो दिनों से कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार सुबह सरमेश्वर वन परिक्षेत्र में नवाड़ की जमीन से कब्जा हटाने के लिए 46 वनकर्मियों का दल गया था.

वन भूमि में प्रवेश रोकने के लिए खंती खोदने का कार्य पोकलेन मशीन से करवाया जा रहा था. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े दस बजे अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से वहां भगदड़ मच गई.

पथराव में वन रक्षक संजय सिंह तोमर के सिर में पीछे की ओर पत्थर लगने से वह बेहोश हो गया. घटना में पांच-सात अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं. गंभीर चोट लगने से वन रक्षक सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-