जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज से जबलपुर जा रही एसयूवी गाड़ी पहले पेड़ से टकराई और फिर डिवाइडर तोड़ते हुए रॉंग साइड पर पहुंच गई. इस दौरान दूसरी तरफ से एक बस जबलपुर से कटनी जा रही थी दोनों गाडिय़ों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई.
वहीं इस घटना में 2 लोग घायल हो गए. घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले ट्रैफिक को चालू किया गया. मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं 2 घायलों को सिहोरा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. मृतकों की पहचान विरुपक्सि गुमती, बस्वराज कुरति, बालाचंद्र और राजू के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान सदाशिव और मुस्ताफ के रूप में हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-