पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में अब फिल्म सिटी के नाम से भी पहचाना जाएगा, जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए हैदराबाद की बियोंड स्टूडियो कंपनी 3000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस परियोजना के लिए भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित हो रही ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में एमओयू साइन किया जाएगा.
खबर है कि फिल्म सिटी के लिए बरगी के पास 500 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. जो जबलपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है. इस प्रोजेक्ट से 80 हजार से एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह व जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि जबलपुर की प्राकृतिक सुंदरता अनूठी है. पिछले दो वर्षों में यहां 50 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. मध्य प्रदेश एंटरटेनमेंट का नया केंद्र बनता जा रहा है.
भोपाल चंदेरी व जबलपुर फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा लोकेशन बन गए हैं. गौरतलब है कि साउथ इंडिया के फिल्म निर्माताओं को जबलपुर व उसके आसपास की लोकेशन बहुत ज्यादा पंसद आ रही है, जिसके चलते बियोंड स्टूडियो ने फिल्म सिटी का विस्तृत प्लान तैयार किया है. जबलपुर की बात की जाए तो यह क्षेत्र कला के क्षेत्र में शुरु से ही अह्म रहा है. श्वेत-श्याम फिल्मों में हास्य कलाकार की भूमिका निभाने वाले कलाकार याकूब, फिर अभिनेता प्रेमनाथ, रघुवीर यादव, शरद सक्सेना, आदेश श्रीवास्तव सहित कई कलाकारों ने फिल्मों की नगरी मुम्बई में अपनी कला से अमिट छाप छोड़ी है. यहां तक कि जिस देश में गंगा बहती है, प्राण जाए पर वचन न जाए, अशोका फिल्म के कुछ सीन यहां पर फिल्माए गए है. अब फिल्म सिटी के निर्माण के साथ ही बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग होने लगेगी, जिससे स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्राप्त होगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-