पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अब नगर निगम में सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों को सबक सिखाना शुरु कर दिया. जिसके चलते विवाद की स्थिति भी बन रही है. आज गुलौआ तालाब के पास स्थित दुकानदारों ने कचरा निकालकर सड़क पर फेंक दिया, कुछ देर बाद नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे और कचरा उठाकर उनकी दुकानों के सामने फेंक दिया. जिसपर दुकानदारों ने विरोध करते हुए धक्कामुक्की तक कर दी.
बताया गया है कि नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए निगम की टीमे शहर भर में घूम-घूमकर लोगों को जागरुक कर रही है कि कचरा पेटी में ही फेके. ताकि स्वच्छता बनी रहे. आज गुलौआ तालाब के पास दुकानदारों ने कचरा उठाकर सड़क पर फेंक दियाा. सीएसआई के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने कचरा उठाकर उनकी दुकानों के सामने रख दिया, जिसपर दुकानदारों ने आपत्ति जताते हुए विवाद शुरु कर दिया. समझाने की कोशिश की गई तो धक्का मुक्की शुरु कर दी, दुकानदारों ने अभद्रता करते हुए अपने ठेले तक को पलटा दिया. विवाद होते देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खबर मिलते ही कांग्रेस के नेता पहुंच गए, जिन्होने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए शांत कराया. साथ ही दुकानदारों से कहा कि कचरा सड़क पर न फेके बल्कि गाड़ी आती है उसमें कचरा फेंक दिया गया. इस बीच निगम कर्मियों ने दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है. गौरतलब है कि जल्द जबलपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने वाली है. इसलिए शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है.
MP: जबलपुर में सड़क पर कचरा फेकने वाले दुकानदारों की दुकान के सामने निगम कर्मियों ने रखा कचरा, जमकर हुआ विवाद

प्रेषित समय :20:03:06 PM / Mon, Feb 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर