रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम में चलती ट्रेन से इंजन अलग होकर आगे निकल गया. वह दो हिस्सों में बंट गई. अचानक ट्रेन रुकने से यात्री घबरा गए और नीचे उतरकर पटरियों और प्लेटफॉर्म पर खड़े हो गए. रतलाम रेल मंडल के डीआरएम अश्वनी कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं.
घटना रतलाम मंडल के बड़ायला चौरासी स्टेशन पर सोमवार सुबह 10.30 बजे की है. रतलाम-चित्तौडगढ़ डेमू ट्रेन रतलाम से 10 बजे रवाना हुई थी. 11 बजे जावरा पहुंचने का समय था. बड़ायला चौरासी स्टेशन पर कपलिंग टूटने से ये हादसा हो गया.
लोगों ने बताया कि डेमू ट्रेन का इंजन खराब होने के कारण एक अतिरिक्त इंजन जोड़कर ट्रेन को चलाया जा रहा था. ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी.
जावरा से बुलवाया गया दूसरा इंजन
इसके बाद जावरा से दूसरा इंजन बुलवाया गया. ट्रेन से अलग हुए इंजन को पहले रेलवे ट्रैक से हटाकर स्टेशन के अन्य ट्रैक पर खड़ा किया. इसके बाद जावरा से आए इंजन से ट्रेन को करीब 11:50 बजे रवाना किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-