एमपी: यूनियन कार्बाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवााई टली, हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को कचरा जलाने के दिए थे आदेश

एमपी: यूनियन कार्बाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवााई टली

प्रेषित समय :20:14:37 PM / Mon, Feb 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के धार जिले के पीथमपुर में 27 फरवरी से जलने जा रहे यूनियन कार्बाइड के कचरे के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. सोमवार को इस मामले में इंदौर के सामाजिक कार्यकर्ता चिन्मय मिश्र की याचिका पर सुनवाई होनी थी. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बीआर गवई अवकाश पर है, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का आदेश दे चुका है. 27 फरवरी को पहले चरण की शुरुआत होगी.
                                 याचिकाकर्ता चिन्मय मिश्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश व उसके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था. याचिका में कहा गया है कि इस त्रासदी में 5479 लोगों की मौत हो गई थी, पांच लाख से ज्यादा लोग दिव्यांग हो गए थे. कोर्ट ने स्वास्थ्य के अधिकार व इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए जोखिम के मुद्दे को उठाने वाली याचिका का संज्ञान लिया. दो-तीन दिसंबर 1984 की रात को यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से अत्यधिक जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव हुआ था. जस्टिस बीआर गवई व आगस्टीन जार्ज मसीह की पीठ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 3 दिसंबर 2024 व 6 जनवरी 2025 के आदेशों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी. याचिकाकर्ता चिन्मय मिश्र ने एडवोकेट सर्वम ऋ तम खरे के माध्यम से शीर्ष अदालत में दायर याचिका में कहा है कि वह पीथमपुर में 337 टन खतरनाक रासायनिक कचरे के निस्तारण के अधिकारियों के निर्णय से चिंतित हैं. निस्तारण स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में कम से कम चार-पांच गांव स्थित हैं. इन गांवों के निवासियों का जीवन व स्वास्थ्य अत्यधिक जोखिम में है. यह उल्लेख करना उचित है कि गंभीर नदी  औद्योगिक क्षेत्र के बगल से बहती है. यशवंत सागर बांध को पानी उपलब्ध कराती है. याचिकाकर्ता मिश्र ने अपनी याचिका में कहा है कि स्थानीय लोग पीथमपुर में कचरा जलाने का विरोध कर रहे हैं जबकि प्रशासन का कहना है कि कचरा जलाने से कोई नुकसान नहीं होगा. याचिकाकर्ता मिश्र ने अपनी याचिका में कहा है कि स्थानीय लोग पीथमपुर में कचरा जलाने का विरोध कर रहे हैं, जबकि प्रशासन का कहना है कि कचरा जलाने से कोई नुकसान नहीं होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-