पोरबंदर. पोरबंदर-द्वारका राजमार्ग पर कुचड़ी गांव के पास सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां कर्नाटक के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पोरबंदर के भावसिंहजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीर्थयात्रियों की बस सोमनाथ से द्वारका जा रही थी. इसी दौरान कुछड़ी गांव के पास बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-