पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सुहागी अधारताल में किराए का मकान लेकर निवासरत पुलिस आरक्षक ब्रजेश बढ़पुर ने आज सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक कमरा बंद होने से परिजनों को संदेह हुआ अधारताल थाना पुलिस को खबर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा कि ब्रजेश फांसी के फंदे पर झूल रहा है. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि ब्रजेश को जुआं खेलने की लत रही, जिसके चलते उसपर लाखों रुपए का कर्ज रहा.
खबर है कि विजय नगर थाना में पदस्थ आरक्षक ब्रजेश बढ़पुर रहा, लेकिन लगातार गैर हाजिर रहते हुए ड्यूटी पर न आने के कारण अधिकारियों ने थाना से हटाकर लाइन अटैच कर दिया था. ब्रजेश रात को घर आया और बिना भोजन किए अपने कमरे में जाकर सो गया, आज सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजन चिंतित हो गए, उन्होने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई, पड़ोसी ने आकर भी आवाज लगाई. इसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो अधारताल थाना पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला, देखा तो ब्रजेश फांसी के फंदे पर झूल रहा है. ब्रजेश द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि ब्रजेश जुआं खेलने का आदी रहा, जिसके चलते ब्रजेश पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया था. इस कर्ज के कारण ब्रजेश परेशान रहता था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-