MP: ग्लोबल इन्वेस्टर्सं समिट में बोले अमित शाह, 2027 तक भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगें

MP: ग्लोबल इन्वेस्टर्सं समिट में बोले अमित शाह

प्रेषित समय :20:03:42 PM / Tue, Feb 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधाानी में राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन हो गया. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता के सामने 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है. 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य भी रखा है.

केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने आगे कहा कि समिट में लोकल व ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के कई डायमेंशन अचीव किए गए हैं. देश में मध्य प्रदेश निवेश के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बना है. जो मध्य प्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था. उसे भाजपा की सरकार ने 20 साल में बदलकर रख दिया है. अब यहां विकास के बड़े काम हुए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह की कार्ययोजना सरकार ने बनाई है, इसमें से अधिकतर एमओयू जमीन पर उतरेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अब तक सरकार के पास 30 लाख 77000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आ चुके हैं. समिट में 5000 से अधिक बी-टू-जी व  600 से अधिक बी2बी कार्यक्रम हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि 1 साल के अंदर तीनों कानून पूरी तरह से लागू कर दिए जाएंगे.  मध्यप्रदेश की ये समिट दोनों लक्ष्यों को साकार करने में सहायक होगी. कोई एक सरकार देश का विकास नहीं कर सकती. टीम इंडिया में राज्य सरकार और भारत सरकार मिलकर काम करे. शाह ने निवेशकों को भरोसा दिया है कि आपको मध्यप्रदेश में भरोसेमंद प्रशासन मिलेगा. इसलिए आइए और यहां निवेश कीजिए. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे और अंतिम दिन कंट्री सेशन में 9 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिनमें नार्वे, जिम्बाब्वे, थाईलैंड, नेपाल, रवांडा, पोलैंड, लूसोथो, फिजी व साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधि शामिल हुए.

अधिकतर एमओयू जमीन पर उतरेगें-
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समिट के लिए सीएम मोहन यादव, उनकी टीम व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह की कार्ययोजना सरकार ने बनाई है, इसमें से अधिकतर एमओयू जमीन पर उतरेंगे.

सीएम बोले, 30 लाख 77000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं-
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अब तक सरकार के पास 30 लाख 77000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आ चुके हैं. समिट में 5000 से अधिक बी-टू-जी व 600 से अधिक बी2बी कार्यक्रम हुए हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि 1 साल के अंदर तीनों कानून पूरी तरह से लागू कर दिए जाएंगे. सीएम डॉ यादव ने कहा कि हमने ये पूरा साल उद्योग और रोजगार को समर्पित किया है. इस समिट के बाद भी कई सेक्टर बाकी हैंए जिनमें हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

25000 से ज्यादा डेलीगेट्स समिट में आए-
मुख्यसचिव अनुराग जैन बोले कि ये हमारा 8वां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट था. पिछले दो दिनों में 25 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स 50 देशों से समिट में आए. वहीं  10 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए. इस समिट में 10 केंद्रीय मंत्री व 6 केंद्रीय सचिव शामिल हुए हैं. जिससे पता लगता है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा समिट की सफलता के लिए जो प्रयास किए गए थे वह सफल हो रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया है. इस समय के काफी अच्छे परिणाम आने शुरू हो गए हैं. टेक्नोलॉजी सेक्टर में 78000 करोड़ की निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. टूरिज्म में 65000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट की प्रस्ताव सरकार को मिले हैं.

पंकज त्रिपाठी ने कहा यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेगें-
समिट में पहुंचे फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि 2007 में एमपी पर्यटन विभाग ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. इसमें दिखाया था कि एक महिला मध्यप्रदेश घूमने आती है. मैं गाइड बनकर उसे भीमबेटका, सांची, भोजपुर, ग्वालियर घुमाता हूं. उस वक्त मैंने एमपी की खूबसूरती देखी. मुझे तभी एमपी से प्यार हो गया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-