भोपाल NCC द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

भोपाल NCC द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रेषित समय :19:36:48 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में 12 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा 29 जनवरी से 7 फरवरी 2025 तक आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में 19वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) व गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) डेकिटिंग शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में विभिन्न संस्थानों के 350 कैडेट्स भाग ले रहे हैं( जो मूल सैन्य प्रशिक्षण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों से गुजरेंगे.

कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कोल. नितिन भावर,  प्रशासनिक अधिकारी मेजर नवनीत गुरुंग व एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ चंद्रबहादुर सिंह डांगी की देखरेख में प्रशिक्षित किया जाएगा. 3 फरवरी 2025 को डॉ डांगी ने सिकल सेल व थैलेसीमिया पर एक विशेष व्याख्यान दिया. जिससे 150 कैडेट्स लाभान्वित हुए. सीएटीसी व आरडीसी डेकिटिंग शिविर का उद्देश्य कैडेट्स को एक व्यापक प्रशिक्षण अनुभव प्रदान करना है. जिसमें अनुशासन, नेतृत्व व टीम वर्क पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. शिविर की गतिविधियों में ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण और विभिन्न विषयों पर व्याख्यान शामिल होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-