AAP ने संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से बनाया उम्मीदवार, केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा?

AAP ने संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से बनाया उम्मीदवार, केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा?

प्रेषित समय :13:26:05 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट से विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल उनकी जगह राज्यसभा जा सकते हैं.

 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की हार के बाद से ही संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार मंथन में जुटे हैं. वे पार्टी की अन्य राज्यों में संभावनाएं तलाश रहे हैं. इस बीच खबर है कि केजरीवाल पंजाब से संजीव अरोड़ा की जगह राज्यसभा सांसद बन सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी पार्टी ने कोई बयान नहीं दिया है. इसके संकेत तब मिले हैं, जब आप पार्टी ने लुधियाना वेस्ट सीट से संजीव अरोड़ा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अगर अरोड़ा लुधियाना वेस्ट से विधायक चुने जाते हैं तो उन्हें सांसद पद से इस्तीफा देना होगा. बता दें कि संजय अरोड़ा 2022 में सांसद बने थे.

विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा

बता दें कि चुनाव आयोग ने अभी तक विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन नवंबर में बिहार विधानसभा उपचुनाव के साथ इस विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो सकता है. ऐसे में फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन ये तो नवंबर में ही साफ होगा कि केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे या नहीं. वहीं इस मामले में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पार्टी के स्तर पर अभी कोई बात नहीं हुई हैं विपक्ष ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहा है. विपक्ष इस प्रकार के मुद्दे उठाकर सदन और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि उसके पास सदन के लिए मुद्दे नहीं है.

जानें कौन हैं संजय अरोड़ा

बता दें कि संजीव अरोड़ा एक्सपोर्ट इंडस्ट्री में प्राइमरी बिनजेस है. वे पिछले तीस सालों से रितेश इंडस्ट्रीज कंपनी चला रहे हैं. उनकी कंपनी यूएसए को निर्यात करती है उनका ऑफिस वर्जीनिया में है. 2018 में उन्होंने फेमेला फैशन लिमिटेड कंपनी लॉन्च की. इसके बाद साल 2019 में मेटल बिजनेस में कदम रखा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-