छत्तीसगढ़: महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे 4 लोगों की मौत, सरगुजा में बोलेरो-कंटेनर की टक्कर, 7 जख्मी

छत्तीसगढ़: महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे 4 लोगों की मौत

प्रेषित समय :14:22:42 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बोलेरो और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगी दी. बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे. घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर गांव के प्लांट के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ है. हादसे के बाद बोलेरो पलट गई. जिससे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मरने वालों में रेवापुर-सखौली निवासी एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं.

गुस्साए भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

हादसे के बाद लोग बोलेरो के अंदर ही फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज चल रहा है. हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है. घटना के बाद गुस्साए भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. जिसे पुलिस कर्मियों ने बुझा लिया है.

किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे

बताया जा रहा है कि, बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 7078 में सवार होकर 11 लोग महाशिवरात्रि पर किलकिला शिव मंदिर गए थे. सुबह दर्शन कर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे. इसी दौरान ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-