आध्यात्म एवं वास्तु-
विशेष अवसरों पर यदि हम अपने घर के वास्तु में कुछ सकारात्मक परिवर्तन करते रहें तो घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि तो होगी है, साथ ही हमको मानसिक शांति भी प्राप्त होगी. ऐसे ही अपने घर के वास्तु में कुछ उपाय इस अवसर पर किये जा सकते हैं :
1. उत्तर-पूर्व में एक छोटा जल-स्रोत जैसे कृत्रिम फाउन्टेन स्थापित कर सकते हैं.
2. पूर्व दिशा में भगवान शिव का अर्धनारीश्वर स्वरूप स्थापित कर सकते हैं, ये संगमरमर का बना हो सकता है.
3. उत्तर में तुलसी का पौधा रोप सकते हैं.
4. घर के बाहर भगवान शंकर को प्रिय धतूरे का पौधा रोपित कर सकते हैं.
5. परिवार में सुख- सौभाग्य में वृद्धि के लिए गंगाजल का पात्र रख सकते हैं.
6. घर के पूजा स्थल में भगवान शंकर को चांदी का त्रिशूल अर्पित कर सकते हैं.
7. घर के मुख्य प्रवेश- द्वार पर जमीन के नीचे चांदी/तांबे का नाग- नागिन का जोड़ा दबा सकते हैं, इससे नकारात्मक ऊर्जा को घर मे प्रवेश होने से रोका जा सकता है.
8. आप स्वयं सिद्ध पंच मुखी रुद्राक्ष गले में धारण कर सकते हैं.
9. दुकान/कार्यालय के मुख्य प्रवेश-द्वार पर लाल या सिंदूरी ॐ या स्वास्तिक बना सकते हैं.
उत्तर-पूर्व में एक छोटा जल-स्रोत जैसे कृत्रिम फाउन्टेन स्थापित कर सकते

प्रेषित समय :18:30:52 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर