वास्तुशास्त्र के मुताबिक घरों में टूटे कप, ग्लास या दूसरे बर्तनों का इस्तेमाल करने से दोष पैदा होता

वास्तुशास्त्र के मुताबिक घरों में टूटे कप, ग्लास या दूसरे बर्तनों का इस्तेमाल करने से दोष पैदा होता

प्रेषित समय :17:45:38 PM / Sun, Dec 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कुछ लोगों की आदत होती है कि चीज़ों को खराब होने के बाद भी वो उसे फेंकते नहीं है और इस्तेमाल करते रहते हैं. खासतौर से कुछ लोग घरों में टूटे कप, ग्लास या दूसरे बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं. वास्तुशास्त्र के मुताबिक इससे घर में वास्तु दोष पैदा होता है. टूटी फूटी चीजों को घर में रखने से नकारात्मता आती है.

जिसका असर घर के हर सदस्य पर पड़ता है. वास्तु के हिसाब से हर चीज की सही दिशा होती है और उसका असर आपके जीवन पर भी पड़ता है. इसलिए इन चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए. खासतौर से शीशा लगाते वक्त भी दिशा ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. ये चीजें सीधे आपके जीवन को प्रभावित कर सकती हैं. घर में टूटे सामान या बर्तन रखने से क्या वास्तु दोष पैदा होता है साथ ही जानते हैं आठ कोण वाला मिरर घर की किस दिशा में लगाना चाहिए.

*घर में टूटे और दरार वाले बर्तनों को कभी भी नहीं रखना चाहिए. ऐसे बर्तनों में खाना खाने और दूसरों को खिलाने से घर में बिना वजह की परेशानियां बढ़ती हैं. साथ ही कर्ज लेने के चांसेज़ भी बढ़ जाते हैं. इसलिए कभी भी घर में टूटे या दरार वाले बर्तनों का उपयोग नहीं करना चाहिए. इसके अलावा घर में टूटा बेड या टूटी हुई खाट का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. साथ ही कर्ज और अन्य प्रकार की परेशानियों से बचने के लिये आप और क्या उपाय कर सकते हैं, ये भी बता दूं. इसके लिये आपको घर की उत्तर दिशा की तरफ अष्टकोणीय, यानी आठ कोनों वाला आईना लगाना चाहिए. घर में इस तरह का आईना लगाने से बहुत से शुभ फल मिलते हैं.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-