* घर के अंदर कमरों में किसी भी प्रकार का पौधा लगाना वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है. लोग अक्सर घर के अंदर बेडरूम, ड्राइंग रूम, सेंट्रल हॉल और सीढ़ियों पर गमले लगा लेते हैं.
कमरों में रखे पौधों में चीटियां, कीट-पतंग आदि का प्रकोप होता है जिसे वास्तु की दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता है और यह नेगेटिविटी को आमंत्रित करने जैसा है. इन पौधों को घर के बाहर गार्डन में लगाना ही उचित है.
*घर के कमरों में सजावट के तौर पर प्लास्टिक और फाइबर के पौधे रखने से भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है, जो कलह का कारण बनता है. जिस वजह से परिवार के सदस्यों में सुख-शांति नहीं रहती है.
* वहीं वास्तु के अनुसार घर में कांटे वाले पेड़-पौधे जैसे कि कैक्टस और नागफनी नहीं लगाना चाहिए, यह पेड़ घर में लगाने से कलह को बढ़ावा देते हैं और परिवार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.