MP: जबलपुर सहित 11 शहरों में तापमान 12 डिग्री से नीचे, फिर बढ़ेगा पारा

MP: जबलपुर सहित 11 शहरों में तापमान 12 डिग्री से नीचे

प्रेषित समय :16:50:13 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर, भोपाल सहित प्रदेश के 11 शहरों में तापमान 12 डिग्री से नीचे पहुंच गया था. पर्यटन स्थल पचमढ़ी, खजुराहो व मंडला में भी ठंडक रही. लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगले दिन से तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी होगी, तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है.

प्रदेश में मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद चार दिन तक हल्की ठंडक का अहसास रहा. वहीं कुछ शहरों में तापमान 10 डिग्री से भी कम रहा. बीती रात जबलपुर, शाजापुर, अशोक नगर, शहडोल, मंडला, उमरिया, भोपाल, राजगढ़, खजुराहो में पारा दस डिग्री या फिर इससे नीचे ही रहा है. लेकिन दिन मिलाजुला असर देखने को मिला है धूप तो रही लेकिन तपिश नहीं थी. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी पश्चिमी विक्षोभ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, आज भी मौसम ऐसा ही है.

ऐसा माना जाता है कि फरवरी माह में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होते है. जिसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है हालांकि अभी बारिश के कोई आसार नहीं है. प्रदेश के पिछले दस वर्षो के आंकड़ों पर यदि नजर डाले तो फरवरी माह में रात-दिन गर्म ही रहते है. इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार है जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहेगा.

 जबकि रात का तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच हो सकता है. इस बार शुरुआती ठंड ने नवम्बर व दिसम्बर में अपना असर जमकर दिखाया है, कई रिकार्ड तोड़ दिए. नवम्बर माह में ही रिकार्ड टूट गए, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर व इंदौर में सामान्य से सात डिग्री के नीचे ही रहा है. वहीं दिसम्बर में भी ऐसा ही हाल रहा, पूरे प्रदेश में जनवरी से ठंडा दिसम्बर रहा. भोपाल सहित कई शहरों में ठंड ने रिकार्ड तोड़ दिए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-