नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आप विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका गया. इसके बाद नेता विपक्ष आतिशी के साथ विधायक विधानसभा परिसर के बाहर जय भीम के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. आतिशी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार विधायकों को विधानसभा जाने से रोका जा रहा है. आप के केवल एक विधायक अमानतुल्लाह खान सदन में मौजूद हैं.
इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि शीशमहल की जांच होगी. पिछली सरकार की ओर से फॉलोअप न होने के कारण कई प्रोजेक्ट्स की लागत दोगुनी हो गई है. हम 2000 करोड़ रुपए के शराब नीति घोटाले पर सदन में चर्चा करेंगे. वहीं शराब नीति वाली सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी. बिष्ट मुस्तफाबाद से भाजपा के विधायक हैं.
इससे पहले सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को सदन में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर सीएजी रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में ..च् की गलत शराब नीति की वजह से 2002 करोड़ रुपए नुकसान की बात सामने आई थी. इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि हम इसकी जांच के लिए 12-14 सदस्यों वाली एक पब्लिक अकाउंट्स कमेटी बनाएंगे. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-