सुप्रीम कोर्ट: मकान मालिक ही यह तय करेगा कि वह कौन-सा किराए के परिसर का हिस्सा खाली करवाए!

सुप्रीम कोर्ट: मकान मालिक ही यह तय करेगा कि वह कौन-सा किराए के परिसर का हिस्सा खाली करवाए!

प्रेषित समय :20:52:59 PM / Thu, Feb 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि- मकान मालिक ही यह तय करेगा कि वह कौन-सा किराए के परिसर का हिस्सा खाली करवाए.
पूरे देश में करोड़ों लोग किराए से रहते हैं और कई बार मकान मालिक और किराएदार में विवाद भी हो जाता है, खासकर मकान खाली कराने को लेकर अक्सर विवाद होते हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि- मकान मालिक ही यह तय करेगा कि वह कौन-सा किराए के परिसर का हिस्सा खाली करवाए.
खबरों की मानें तो.... एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि- मकान मालिक ही यह तय करेगा कि अपनी जरूरत को पूरी करने के लिए वह कौन-सा किराए के परिसर का हिस्सा खाली करवाए, यही नहीं, किराएदार इस वजह से खाली करने से मना नहीं कर सकता कि- मकान मालिक के पास अन्य संपत्तियां भी हैं और वह उनसे अपनी जरूरत पूरी कर सकता है.
लाइव लॉ के हवाले से खबरें हैं कि- सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मकान मालिक की असली जरूरत के आधार पर किराएदार को परिसर से निकालने के संबंध में कानून अच्छी तरह से स्थापित है, परिसर खाली करवाने की केवल इच्छा के बजाय जरूरत वास्तविक होनी चाहिए, मकान मालिक ही यह तय करने के लिए सबसे अच्छा जज है कि उसकी विशेष जरूरत को पूरा करने के लिए उसकी संपत्ति में से कौन-सी संपत्ति खाली करवाई जानी चाहिए, यह तय करने में किराएदार की कोई भूमिका नहीं है कि मकान मालिक को बेदखली के मुकदमे में आरोपित उसकी आवश्यकता के लिए कौन-सी संपत्ति खाली करवानी चाहिए!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-