पठानकोट में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, तलाशी अभियान जारी, बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

पठानकोट में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, तलाशी अभियान जारी, बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

प्रेषित समय :12:49:31 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पठानकोट. पंजाब के पठानकोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक एक शख्स पठानकोट के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह उसे नजरअंदाज करते हुए लगातार आगे बढ़ता रहा. ऐसे में खतरे को भांपते बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया.

बीएसएफ के अनुसार, 26 फरवरी की सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट पर जवानों ने सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी. वह भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा. ऐसे में खतरे को भांपते हुए बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया. घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है. सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-