तरनतारन. खडूर साहिब के पंडोरी गोला गांव में बारिश के कारण एक मजदूर परिवार की जिंदगी बर्बाद हो गई. स्थानीय निवासी गोबिंद सिंह, जिनकी मेहनत मजदूरी से गुजारा चलता था, के घर की छत अचानक टूट गई. छत गिरने से गोबिंद सिंह, उनकी पत्नी अमरजीत कौर, दो बेटों गुरबाज सिंह और गुरलाल सिंह और बेटी एकम की मलबे में दबने से मौत हो गई.
आसपास के लोगों ने तुरंत मलबा हटाना शुरू किया. कई घंटों की मेहनत के बाद पांचों शव मलबे से बाहर लाए गए. ग्रामीणों के अनुसार, आर्थिक तंगी के कारण गोबिंद सिंह अपनी लकड़ी की छत की मरम्मत नहीं करवा सके थे. जिले के डीसी राहुल कुमार ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-