खबर है कि ग्राम दिनारी खमरिया निवासी अभिषेक पटेल उम्र 21 वर्ष का गांव में ही एक युवती आरती (परिवर्तित नाम) 21 वर्ष के साथ लम्बे समय से लव अफेयर चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे। लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। शादी तय होने के बाद से ही युवती परेशान सी हो गई थी। युवती ने फोन करके अभिषेक को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद दोनों गांव के क्रि केट स्टेडियम पहुंचे और मंच के ऊपर दोनों ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। आज सुबह 6 बजे के लगभग गांव के लोग स्टेडियम पहुंचे तो देखा कि मंच के ऊपर युवक-युवती मृत हालत में पड़े है। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते परिजनों, रिश्तेदारों सहित गांव के कई लोग पहुंच गए। जिन्होने अभिषेक व आरती को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शवों के पास जहर की तीन शीशियां पड़ी हुई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक-युवती ने देर रात स्टेडियम पहुंचकर जहरीली वस्तु का सेवन किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद से गांव में मातम छा गया, सुबह से लोगों के बीच घटना को लेकर चर्चाएं व्याप्त है।
एमपी के जबलपुर में प्रेमी-युगल ने की आत्महत्या, कुछ दिन बाद थी युवती की शादी..!
प्रेषित समय :15:55:58 PM / Tue, Mar 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर
पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में सिहोरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आज सुबह 6 बजे के लगभग प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आसपास के लोगों सहित परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने युवक-युवती को मृत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि स्टेडियम के मंच पर दोनों शव पड़े है, वहीं पर जहर की तीन शीशियां पड़ी है। चर्चा में यह बात सामने आई है कि कुछ दिन बाद युवती की शादी होने वाली थी। संभवत: इसी बात से व्यथित होकर युवती व युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर जान दे दी



