Rail News : होली त्यौहार के अवसर पर जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rail News : होली त्यौहार के अवसर पर जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :17:06:14 PM / Mon, Mar 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.

होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 11 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 19:40 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 20:05 बजे, कटनी 20:50 बजे, मैहर 21:40 बजे, सतना 22:15 बजे पहुँचकर अगले दिन मध्य रात्रि प्रयागराज छिवकी 02:10 बजे और सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी सायं 18:35 बजे, सतना 23:50 बजे, और अगले दिन मध्य रात्रि मैहर 00:20 बजे, कटनी 01:25 बजे, सिहोरा रोड 02:50 बजे और भोर में 03:40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

 कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

रेलगाड़ी के हाल्ट :-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-