शेयर मार्केट में लगातार 10वें दिन गिरावट, ये 36 अंक गिरा, सेंसेक्स 96 अंक लुढ़का, बैंकिंग शेयर चढ़े

शेयर मार्केट में लगातार 10वें दिन गिरावट, ये 36 अंक गिरा, सेंसेक्स 96 अंक लुढ़का, बैंकिंग शेयर चढ़े

प्रेषित समय :16:03:33 PM / Tue, Mar 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. आज मंगलवार 4 मार्च को निफ्टी लगातार 10वें दिन गिरकर 22,082 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 36 अंकों की गिरावट रही. वहीं सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 72,990 के स्तर पर आ गया है.

ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.31 प्रतिशत गिरा. वहीं आईटी इंडेक्स में 0.90 प्रतिशत की गिरावट रही. मीडिया में 2.37 प्रतिशत और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.56 प्रतिशत की तेजी रही. मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 0.5 प्रतिशत चढ़े.

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.20 प्रतिशत की गिरावट रही. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.28 प्रतिशत गिरा है. चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.22 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. 3 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 11,639 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 12,308 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 3 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 1.48त्न गिरकर 43,191 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 1.76 प्रतिशत और नैस्डेक कंपोजिट में 2.64 प्रतिशत की गिरावट रही.

बाजार में गिरावट का कारण

आज यानी 4 मार्च 2025 से मेक्सिको और कनाडा पर 25त्न टैरिफ लागू हो रहा है. चीन पर भी अतिरिक्त 10त्न टैरिफ लागू हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते दिनों कहा था, हम रेसिप्रोकल टैरिफ (जैसा को तैसा) लगाएंगे. चाहे वो कोई भी देश हो- भारत या चीन, वे हम पर जितना चार्ज करते हैं, हम भी उतना ही करेंगे. दुनिया के बाकी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा. भारत सहित अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की धमकी से बाजार में अनिश्चितता है.

सोमवार को 112 अंक गिरा था सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (3 मार्च) को सेंसेक्स 112 अंक गिरकर 73,085 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में 5 अंकों की गिरावट रही, यह 22,119 के स्तर बंद हुआ. सुबह सेंसेक्स ने हरे निशान में खुलने के बाद 73,649 का डे-हाई बनाया था. यानी, ऊपरी स्तरों से बाजार में करीब 550 अंकों की गिरावट आई. बैंक और मीडिया शेयर सबसे ज्यादा टूटे. निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.10 प्रतिशत और बैंक इंडेक्स 0.48 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत की तेजी रही. मेटल और आईटी इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-