जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल कार्यालय के सभागार में आज शुक्रवार 17 जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के नेतृत्व में आईआरआईटीएम लखनऊ से जबलपुर मंडल में तीन दिनों की फील्ड ट्रेनिंग के लिए आए हुए 12 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम को मंडल के उच्च अधिकारियों के द्वारा ट्रेनिंग दी गई.
जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को रेलवे की जानकारी देते हुए फील्ड ट्रेनिंग के साथ-साथ अधिकारियों की कार्यप्रणाली एवं इंडियन रेलवे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. इसी के साथ ही सभी 12 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक महोदय को अपना परिचय देते हुए उच्च अधिकारियों से कुछ प्रश्नों के बारे में जानकारी हासिल की एवं सभी उच्च अधिकारियों जैसे अपर मंडल रेल प्रबंधक सीनियर डीसीएम एवं सीनियर डीपीओ के साथ ही उच्च अधिकारियों ने अपने विचारों को साझा करते हुए, इंडियन रेलवे के वाणिज्य, परिचालन, कार्मिक, लेखा, इंजीनियरिंग विभाग एवं रेलवे के विभिन्न पदों के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया साथ ही साथ नये अधिकारियों की रेलवे के प्रति क्या जिम्मेदारियां रहती हैं इसकी जानकारी साझा की गई.
इस ट्रेनिंग में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने रेलवे की जानकारी प्रदान करते हुए रेलवे ट्रैक के साथ ही बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को दी . इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा, सीनियर डीपीओ श्री सुबोध विश्वकर्मा, सीनियर डीसीएम 2 श्री शशांक गुप्ता, सीनियर डीएफएम श्री रजनीकांत साहू एवं डीओएम श्री रवि प्रकाश वर्मा भी उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-