अनिल मिश्र/ रांची
झारखंड प्रदेश के रामगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बेटा और बहु प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए गए हैं .इस दौरान बेटा अपनी मां को घर में ही कैद कर दरवाजे पर ताला लगा कर गया था. बुजुर्ग मां घर में परेशान थी. वहीं बेटा आराम से महाकुंभ में घूम रहा था.बुजुर्ग महिला के घर में बंद होने की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. ऐसा कहा जा रहा है कि बेटा मां के लिए सीमित राशन की व्यवस्था करके गया था, जो उसके आने से पहले ही खत्म हो गया था.दरअसल पुण्य बटोरने के नाम पर रामगढ़ में जो अमानवीय मामला सामने आया वह विचलित करने वाला है.
रामगढ़ के अरगड़ा में एक बेटा (सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार) तीन दिन पहले अपनी 65 वर्षीया मां संजू देवी को घर में बंद कर सास-ससुर, पत्नी-बच्चों के साथ कुम्भ स्नान करने प्रयागराज चला गया. दो दिन चूड़ा खाकर मां ने किसी तरह पेट की भूख मिटाई. तीसरे दिन गुरुवार को भूख से बिलबिलाते हुए अंदर से आवाज लगाने लगीं. आवाज सुन पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घर का ताला तोड़कर वृद्धा को बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची बेटी ने मां को सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना पारिवारिक संरचना पर कई सवाल खड़े करती है.
वहीं रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि यह अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है. शिकायत के आधार पर बेटे पर कार्रवाई की जाएगी.