अनिल मिश्र/ रांची
झारखंड प्रदेश एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा संचालित झारखंड में मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले को झारखंड की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग इस मामले को बहुत ही जल्द सुलझाने का प्रयास किया है.इसी सिलसिले में आज कोडरमा पुलिस ने अहले सुबह चार बजे गिरीडीह में छापा मारकर छह छात्रों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जिसके बाद इस मामले पर से पर्दा उठना शुरू हो गया. इसी सिलसिले में पुलिस को पकड़े गए छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्रों को ट्रक से गिरिडीह भेजा गया था.
जिसे कसाई मुहल्ला के पास जिला जनसंपर्क विभाग कार्यालय के पीछे स्थित शहरी आजीविका केंद्र में बनाये गये अस्थायी स्ट्रांग रूम में रखा गया था. स्ट्रांग रूम तक ट्रक के पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं थी, इस वजह से प्रश्न पत्रों को टोटो में लादकर प्रश्न पत्र को स्ट्रांग रूम तक ले जाया गया और उसी दौरान चोरी किया गया.इसी तरह पुलिस के अनुसंधान में पता चल गया है कि पेपर लीक कैसे हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवीं बोर्ड का हिंदी और साइंस का प्रश्न पत्र गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से लीक हुआ था.
स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र चोरी करने वाला छात्र गिरिडीह में रहकर मजदूरी करता था.पुलिस की जांच में पता चला है कि ट्रक से प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में जिन मजदूरों को लगाया गया था उनमें कुछ छात्र भी थे. उन्हीं छात्रों ने कुछ प्रश्न पत्रों को गायब कर दिया.बताया जा रहा है कि इन्हीं लोगों के माध्यम से प्रश्न पत्र अलग-अलग इलाके में भेजे गये.पुलिस ने आज मंगलवार को गिरिडीह के न्यू बरगंडा में छापामारी कर इन छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है.गिरफ्तार छात्रों के निशानदेही पर ही पुलिस स्ट्रांग रूम तक पहुंची और पूरी स्थिति का जायजा लिया.
मालूम हो कि हिंदी और साइंस की परीक्षा होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था .जब इन सवालों का मिलान किया गया तो हू-ब-हू वही प्रश्नपत्र थे जो परीक्षा में पूछे गये थे. हालांकि इसके बाद इन दो परीक्षाओं का पेपर रद्द कर दिया गया. वहीं जानकारी के अनुसार इस मामले के सुलझ जाने के बाद हो सकता है कि झारखंड सरकार इस मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी या सीआईडी को दे सकती है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस मामले की जांच सीआईडी करेगी या एसआईटी. संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले पर फैसला आज शाम तक आने की उम्मीद है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी किया गया है जबकि कुल ग्यारह लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही विस्तृत जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसमें और कौन -कौन लोग शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-