झारखंड में एक मां ने अपने प्यार में अंधा होकर ममता को किया कलंकित,आठ वर्षीय सगी बेटी को पहले सामुहिक दुष्कर्म करवाया उसके बाद की हत्या

झारखंड में एक मां ने अपने प्यार में अंधा होकर ममता को किया कलंकित

प्रेषित समय :14:16:48 PM / Fri, Feb 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

अपने प्रेमी के प्यार में पागल एक मां ने पहले अपनी सगी बेटी का गैंगरेप करवाया. फिर उसकी हत्या करवा दी. इसके बाद मासूम के शव को झाड़ियों में फेंक दिया. इस मामले में बोकारो जिला के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने इस केस में बच्ची की मां रीना देवी, उसके प्रेमी बाबू दास मुर्मू और दोस्त शिवनारायण बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी रीना देवी की बालीडीह के रहने वाले बाबू दास मुर्मू नामक के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पहले दोस्ती हुई थी.फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. दोनों अक्सर छुप-छुप कर मिला करते थे.

इसी बीच आरोपी रीना देवी की नाबालिग बेटी को मां के अवैध संबंध की जानकारी लग गई. बेटी अपनी मां की हरकतों से तंग आकर दोनों के संबंध को लेकर टोका-टोकी करने लगी.इस बीच अपनी बेटी का अपने प्रेम संबंध में रोड़ा बनना मां रीना देवी को नागवार गुजर रहा था.बस फिर क्या था, उसने अपने प्रेमी बाबू दास मुर्मू के साथ मिलकर षड्यंत्र रचते और अपने ही कलेजे के टुकड़े की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली और बीते वर्ष 5 मई 2024 को पेटरवार में नाबालिग बच्ची अपने मां-पिता और भाई के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी. इस शादी समारोह से रात के समय बच्ची का अपहरण कर लिया गया.

मां ने ही सारी प्लानिंग अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर रची थी.वहां पहले रीना देवी के प्रेमी बाबू दास मुर्मू और उसके दोस्त शिवनारायण बेसरा ने बच्ची से गैंगरेप किया. फिर गला घोंटकर बच्ची के शव को झाड़ियों में फेंक दिया.इसके बाद महिला ने खुद ही बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने अगले ही दिन बच्ची का शव बरामद किया. नौ महीने से इस मामले की जांच चल रही थी.

एसपी ने इसके लिए एसआईटी टीम का गठन किया था. पुलिस ने अब इस केस को सुलझा लिया है. तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं. लेकिन विडम्बना है कि ‘मां’ शब्द अपने आप में बच्चे के लिए पूरा संसार होता है. दुनिया की तमाम मुश्किलों और मुसीबतों से लड़ कर एक मां अपने बच्चों को सुरक्षित रखती है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड के बोकारो में एक मां ऐसी भी है, जिसने अपनी ही आठ साल की बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या करवा दिया जो मां की मामता को कलंकित कर रही है.यह एक यक्ष प्रश्न है कि प्यार के अंधेरे में हम कहां भटक रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-