MP: कटनी में आईटीआई का क्लर्क एरियर का भुगतान कराने ले रहा था रिश्वत, जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

MP: कटनी में आईटीआई का क्लर्क एरियर का भुगतान कराने ले रहा था रिश्वत

प्रेषित समय :16:53:13 PM / Wed, Mar 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी में जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने शासकीय आईटीआई के बाबू संदीप कुमार बर्मन को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. उक्त रिश्वत एरियर का भुगतान कराने के एवज में ली जा रही थी.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि कटनी आईटीआई में पदस्थ प्रशिक्षण अधिकारी आनंद चौधरी को परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद दस वर्षो की वेतन वृद्धि 8.5 लाख रुपए एरियर मिला था. उक्त राशि का भुगतान कराने के लिए कार्यालय का क्लर्क संदीप कुमार बर्मन 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था.

आनंद चौधरी ने इस बात की शिकायत जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी से की. इसके बाद पिछले दिन आनंद चौधरी ने आफिस पहुंचकर क्लर्क संदीप कुमार बर्मन को 5 हजार रुपए दिए. तभी लोकायुक्त टीम की डीएसपी नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा व इंस्पेक्टर कमलसिंह सहित अन्य ने दबिश देकर संदीप बर्मन को रंगे हाथ पकड़ लिया. क्लर्क संदीप के पकड़े जाने से आफिस में हड़कम्प मच गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-