पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी स्थित बडवारा में आज आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शिक्षा विभाग का ब्लॉक रिसोर्स को.ऑर्डिनेटर (बीआरसी) मनोज गुप्ता 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है. ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही बीआरसी स्तब्ध रह गया था.
इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि राघवेन्द्रसिंह ने पांचवी कक्षा तक स्कूल की मान्यता के लिए ऑन-लाइन आवेदन दिया था. आवेदन की फाइल बीआरसी मनोज गुप्ता के पास लम्बित रही, राघवेन्द्रसिंह ने जब बीआरसी मनोज गुप्ता से संपर्क किया तो उन्होने मान्यता देने के बदले दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की.
राघवेन्द्र ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू आफिस में की, इसके बाद आज राघवेन्द्रसिंह बड़वारा स्थित बीआरसी आफिस पहुंचा, जहां पर मनोज गुप्ता को दस हजार रुपए रिश्वत दी, तभी ईओडब्ल्यू टीम के डीएसपी एबी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने दबिश देकर बीआरसी मनोज गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-