बिहार महिला उत्पीडन और अत्याचार में शीर्ष स्थान पर: तेजस्वी यादव

बिहार महिला उत्पीडन और अत्याचार में शीर्ष स्थान पर: तेजस्वी यादव

प्रेषित समय :20:01:45 PM / Thu, Mar 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

बिहार के नवादा में कुछ दिनों पहले दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ  बर्बरता करने को लेकर अभी ग्रामीणों का ग़ुस्सा अभी कम नहीं हुआ था वहीं कल नवादा से सटे नालंदा में एक महिला की लाश मिली है. जिसके साथ भी बर्बरता की प्रकाष्ठा की तस्वीर साफ दिखाई दे रहा है. जिसका प्रमाण तस्वीर में दिख रहा है. महिला का शरीर जख्मों से भरा था. तलवों में कीलों ठोंकी गई थी. इतना ही नहीं हाथ में पानी चढ़ाने का ड्रिप भी लगा हुआ है.  

दरअसल कल बुधवार को नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड अंतर्गत सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव के पास एनएन 30ए किनारे इस शव को देख लोग हैरान रह गए. आशंका है कि किसी ने निर्ममता पूर्वक महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है. इसी को लेकर आज गुरुवार को इस मामले की गूंज सड़क से लेकर बिहार विधानसभा के सदन तक सुनाई दी. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्ष के कुछ नेताओं ने इस मामले को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया. हालांकि, सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है.

कल नालंदा के हरनौत प्रखंड के चण्डी में मिले शव के बारे में चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि  नालंदा के हरनौत प्रखंड अंतर्गत सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव के पास नेशनल हाईवे (30 A) के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. महिला की उम्र करीब  छब्बीस वर्ष प्रतीत हो रही और उसकी लाश नाइटी में थी. दाहिने हथेली पर ड्रीप लगा था, जिससे ये पता चलता है कि महिला को पानी चढ़ाया जा रहा था. अब तक यह बात सामने नहीं आ पायी है कि महिला को किस अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं स्थानीय  लोगों का कहना है कि महिला के दाहिने हाथ पर कोहनी से ऊपर पट्टी लगी है, जिससे खून चढ़ाए जाने की आशंका है.

हालांकि, महिला प्रेग्नेंट होने की भी आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस संबंध में अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. महिला के दोनों तलवों में कुल नौ कीलें ठोकी मिली हैं. लेकिन, हैरानी की बात ये कि एक भी कील में खून लगा नहीं मिला है. जहां शव पाया गया वहां भी खून का धब्बा नहीं मिला है. प्रतीत होता है कि महिला की मौत के काफी देर बाद पैर में कील ठोंका गया है. पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा.

वहीं बिहार में महिलाओं के साथ एक के बाद एक बर्बरता पूर्वक हो रहे अत्याचार को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं! उनके गृह जिला में घटित इस रूह कंपकंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान है नहीं! वैसे इस घटना को भी बेशर्म भाजपाई और एनडीए के सत्ता लोलुप लोग राम राज्य की मंगलकारी घटना ही बतायेंगे और कहेंगे कि 15वीं शताब्दी में क्या होता था जी?वहीं इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला के शरीर पर राख लगा पाया गया है.

हाथों में स्लाइन चढ़ाने वाली ड्रीप लगी है. आशंका है कि करंट लगने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया होगा. यहां मौत के बाद परिजन किसी ओझा के चक्कर में पड़ गए होंगे. लिहाजा उसकी लाश को ओझा या भगत के पास ले जाया गया होगा. यहां ओझा ने महिला के पैर में कील ठोंकी होगी, लेकिन जब महिला होश में नहीं आ पाई तो उसकी लाश को ओझा की ओर से ही यहां लाकर फेंक दिया गया होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-