पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज राज्य में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया. वहीं नए मंत्रियों को नए विभाग आवंटित किए. बिहार में संजय सरावगी, सुनील कुमार, जिबेश मिश्रा, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू, राजू कुमार सिंह व विजय कुमार मंडल सहित 7 भाजपा विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन से एक विभाग वापस लिया गया है.
बिहार में पहले सूचना प्रावैधिकी विभाग संतोष सुमन के पास था जो अब कृष्ण कुमार मंटू को दे दिया गया है. संतोष सुमन के पास अब केवल लघु जल संसाधन विभाग बचा है. संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि, सुनील कुमार को वन एवं पर्यावरण, विजय मंडल को आपदा प्रबंधन, कृष्ण कुमार मंटू आईटी, मोतीलाल प्रसाद कला संस्कृति, राजू सिंह.पर्यटन व जीवेश मिश्रा को शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है. कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबद किया गया है जिसमें सड़क निर्माण का काम विजय सिन्हा से लेकर नितिन नवीन को दिया गया है.
कृषि विभाग मंगल पांडे से लेकर विजय सिन्हा को दे दिया गया है. कानून की कमान नितिन नवीन से लेकर मंगल पांडे को दी गई है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से दो मंत्रालय पथ निर्माण व कला संस्कृति विभाग छीन लिया गया. सड़क निर्माण का जिम्मा नितिन नवीन को दिया गया तो संस्कृति का जिम्मा नये मंत्री मोतीलाल प्रसाद को दिया गया. नितिन नवीन के पास पहले शहरी विकास था, अब यह मंत्रालय नए मंत्री जीवेश मिश्रा को दिया गया है. नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-