पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट का तृतीय राष्ट्रीय महाधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह आयोजन MLTWA-MP के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा में कौशल विकास: भारत के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण का एक स्तंभ विषय पर केंद्रित था. इसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया.
MLTWA-MP के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में शेलोस जोशी (एलाइड हेल्थ पैरामेडिकल काउंसिल) व श्री मिहिर (आरोग्य भारतीय राष्ट्रीय सदस्य) भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे. इन सभी गणमान्य अतिथियों ने अपना बहुमूल्य समय देकर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट समुदाय की समस्याओं को समझा और समाधान हेतु आश्वासन दिया. टेक्नोलॉजिस्टों ने भारत सरकार के 2018 के राज्य पत्र को लागू करने की मांग रखी. जिससे प्रदेश के लाखों टेक्नोलॉजिस्टों को बेरोजगारी से बचाया जा सके.
उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान हों. इस पर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि प्रदेश का कोई भी टेक्नोलॉजिस्ट बेरोजगार न रहे. साइंटिफिक एवं एकेडमिक कमेटी की अध्यक्ष डॉ शादमा सिद्दीकी एवं MLTWA एमएलटीडब्ल्यूए के प्रदेश महासचिव कमलेश राठौर ने बताया कि इस महाधिवेशन में देशभर से आए शोधकर्ताओं ने स्किल मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए( जिससे सभी प्रतिभागियों को नए ज्ञान और तकनीकी कौशल से अवगत होने का अवसर मिला. डॉ शादमा सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी स्वास्थ्य सेवा का एक अभिन्न स्तंभ है.
जो रोगों की शीघ्र एवं सटीक पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आधुनिक नैदानिक प्रक्रियाएं जैसे कि बायोमॉलिक्यूलर टेस्टिंग, पीसीआर व इम्यूनोहिस्टोकेमिस्ट्री रोगों के निदान को अधिक संवेदनशील और विशिष्ट बना रही हैं. यदि टेक्नोलॉजिस्टों को नवीनतम शोध और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाए तो यह न केवल स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार करेगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को भी साकार करेगा.
इस आयोजन में प्रदेश एवं देशभर के शिक्षकगण, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की सफलता में MLTWA के पदाधिकारी पवन कुमार वर्मा, दीपक शर्मा, मोहन सनोडिया, जगदीश दांगी, दीपक श्रीवास्तव, राकेश अहिरवार, दिनेश मालवीय, दीपक जाटव, आशीष बारोडे सहित JFMLT इंडिया के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट मनोज कुमार यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार यादव तथा प्रदेश के समस्त टेक्नोलॉजिस्टों का योगदान सराहनीय रहा. इस महाधिवेशन ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कौशल विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-