मिथुन का गुरु इन राशियों के भंडार भर देगा

मिथुन का गुरु इन राशियों के भंडार भर देगा

प्रेषित समय :19:02:19 PM / Thu, Mar 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

2025 अप्रैल मई में चार बड़े ग्रह अपनी राशि बदलने वाले है, राहु केतु गुरु मई में तो, शनि महराज 29 मार्च को राशि बदलेंगे, शनि और राहु हमेशा व्यक्ति के जीवन में संकट खड़ा करते है तो गुरुदेव जीव  की रक्षा और वर्धित करते है, जहां शनि की दृष्टि पड़ती है वहां नाश होता है तो गुरुदेव की दृष्टि उस जगह वृद्धि करती है, गुरुदेव का कुंडली में अच्छा होना व्यक्ति के आर्थिक, बौद्धिक और पारिवारिक रूप से वृद्धि का संकेत देता है.

*वर्तमान में अर्थ का कारक गुरु वृषभ राशि में चल रहा है, 14 मई को गुरु मिथुन राशि में जाएंगे 
गुरु यहां से धनु राशि जो कि उनकी सबसे प्रिय राशि है उसको देखेंगे, जिन राशियों की कुंडली में गुरु की धनु राशि जितने शुभ भाव में होगी उस स्थान का कल्याण हो जाएगा.
*मेष राशि के लिए यह स्थान भाग्य भाव है यानी गुरुकृपा होगी.*वृषभ राशि वालो के लिए यह आठवां bhav है यानी अनुसंधान के कार्य होंगे.*मिथुन राशि वालो को सप्तम यानी विवाह, परिवार और पार्टनर शिप के कार्यों में खास सफलता मिलेगी.*कर्क राशि वालों को रोग, ऋण शत्रु से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.*सिंह राशि वालों को संतान, शिशा और किसी विशेष निर्णय से खास लाभ का योग बनेगा.*कन्या राशि वालो को मकान, वाहन या सामाजिक क्षेत्र में विशेष मान मिलेगा.*तुला राशि वालों के भाई बंधु और यात्रा आदि में समय व्यतीत होगा.*वृश्चिक राशि वालो का बैंक बैलेंस में  वृद्धि का योग  है.*धनु राशि वालो का मान सम्मान, शारीरिक वृद्धि तथा राज्य से सम्मान प्राप्त होगा.*मकर राशि वालों को धार्मिक और पारमार्थिक कार्यों में विशेष धन खर्च होगा.*कुंभ राशि वालों के लिए धन वृद्धि के विशेष योग, यह राशि इस वर्ष आर्थिक रूप से विशेष लाभ कमाएगी.*मीन राशि वालो को कर्मक्षेत्र में विशेष मान सम्मान तथा अधिकार वृद्धि होगी.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-