घर में क्यों लगाते हैं बहते झरने, नदी और पानी की तस्वीर

घर में क्यों लगाते हैं बहते झरने, नदी और पानी की तस्वीर

प्रेषित समय :19:24:35 PM / Thu, Mar 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

आपने कई लोगों के घरों में देखा होगा कि बहते हुए झरने, नदियों और पानी की तस्वीर या शो-पीस रहते हैं. ऐसे में वास्तु की दृष्टि से बहुत कम लोग इसका महत्व जानते हैं, वास्तुशास्त्र के अनुसार माना जाता है बहते हुए पानी की तस्वीर घर में लगाना शुभ होता है. इन तस्वीरों या शो पीस को घर में लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए- 
-घर के सदस्यों या फैमिली बिजनेस को बेडलक या लोगों की बुरी नजर से बचाए रखने के लिए गलियारे या बालकनी में पानी से संबंधित कोई तस्वीर या शो-पीस रखना चाहिए.
-पानी से जुड़ा कोई भी शो-पीस या तस्वीर किचन में नहीं लगाना चाहिए. किचन में  पानी या किचन के काम में प्रयोग आने वाले पानी के अलावा जल संबंधी कोई भी वस्तु रखना अच्छा नहीं माना जाता.
-यदि आप फाउंनटेन घर में लगवा रहे हैं तो इसे घर की उत्तर दिशा  में लगा सकते हैं. ऐसा करने से फाउंनटेन गुडलक और  उन्नति लाता है.
-घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मिट्टी के बने बर्तन या सुराही में पानी भरकर रखना चाहिए. ऐसा करने से घर के लोगों का दुर्भाग्य खत्म होता है और हर काम में सफलता मिलती है.
-यदि आपके घर में गार्डन एरिया है तो आप वहां वाटरफॉल लगवा सकते हैं. घर में वाटरफॉल की दिशा इस तरह से होनी चाहिए कि पानी का प्रवाह आपके घर की दिशा में हो. यह बाहर की ओर कभी नहीं जाना चाहिए.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-